Homeदेश/विदेशकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बिगड़ेबोल, बोलें जहरीले सांप की तरह PM मोदी,...

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बिगड़ेबोल, बोलें जहरीले सांप की तरह PM मोदी, अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बता दिया. उन्होंने कहा कि अगर इस जहर को कोई चखेगा तो वह मर जाएगा. वहीं उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे.

Kick 2 में Salman Khan के साथ स्क्रीन Share करेंगे Asim Riaz

उनके इस बयान की BJP ने निंदा की है. हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई. उन्होंने कहा- मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.

कर्नाटक में जमीन खो रही बीजेपी

BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है. उन्होंने खड़गे (mallikarjun kharge) का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’… सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से यह शुरू हुआ… और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं. कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है. इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.

यहां देखें वीडियो

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: