छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, स्थगन पर चर्चा की मांग

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब कांग्रेस विधायक ‘सत्यमेव जयते’ की तख्ती लेकर सदन में पहुंचे। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को राहत मिलने के बाद पार्टी ने विधानसभा के भीतर प्रदर्शन किया, जिससे पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली और प्रश्नकाल पूरी तरह बाधित हो गया।

बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए तख्तियां लहराईं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रश्नकाल को बाधित न करें और तख्ती व पोस्टर हटाकर ही सदन में प्रवेश करें।

भाजपा का पलटवार

इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस के प्रदर्शन को राजनीतिक स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला अभी समाप्त नहीं हुआ है और न्यायालय इस पर निष्पक्ष कार्रवाई करेगा। कांग्रेस अनावश्यक रूप से जनता को गुमराह कर रही है।

स्थगन प्रस्ताव पर जोर

प्रदर्शन के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर स्थगन पर चर्चा की मांग की। इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]