नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को बुधवार की रात CBI ने गिरफ्तार कर लिया. पी चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया कि चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो दिनों में लोकतंत्र की हत्या हुई है.
http://राजीव गांधी स्टडी सर्कल छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीते कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है. जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है. SURJEWALA ने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है, यही कारण है कि मोदी सरकार लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का कार्रवाई कर रही है। के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की सत्तासीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.
मामला एक ऐसी महिला की गवाही पर है, जो वर्तमान में जेल में है, उस पर अपनी ही बेटी की हत्या का मुकदमा चलाया जा रहा है। देश के लोगों के सामने स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि वह कौन सी डील है जो जेल में की गई है? : @rssurjewala
— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2019
श्री पी चिदंबरम की प्रतिष्ठा को अपमानित और कलंकित करने के भाजपा सरकार के निम्नस्तरीय इरादे के अलावा सीबीआई और ईडी के पास धावा बोलकर उन्हें आधी रात को गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं था : @rssurjewala
— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2019
श्री पी चिदंबरम की प्रतिष्ठा को अपमानित और कलंकित करने के भाजपा सरकार के निम्नस्तरीय इरादे के अलावा सीबीआई और ईडी के पास धावा बोलकर उन्हें आधी रात को गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं था : @rssurjewala
— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2019
पी चिदंबरम भारत के सम्मानित अर्थशास्त्रियों और राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने हर बार जांच अधिकारियों को सहयोग किया है। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनके पास संविधान के लिए सर्वोच्च सम्मान है। उन्होंने किसी कार्रवाई को नहीं टाला और न ही ऐसा इरादा था : @rssurjewala
— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2019
LIVE: Press briefing by @rssurjewala, I/C, AICC Communications. https://t.co/AnhGZzw0hF
— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2019
https://webmorcha.com/various-programs-organized-by-rajiv-gandhi-study-circle-chhattisgarh-unit-2/
https://webmorcha.com/watch-video-of-flying-snake-odisha-forest-seized-by-a-snake-charmer/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks