महासमुंद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर ने कहा कि महासमून्द जिले में मुख्यमंत्री के 27 मई कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के विकास खोजो कार्यक्रम चलाएंगे। इस दौरान समन्यवक अरुण भद्रा और कांग्रेसजन विकास खोजो कार्यक्रम में पहुचेंगे।
विकास यात्रा के बहाने मना रहे पार्टी
- चंद्राकर ने कहा कि विकास यात्रा के बहाने जिले के बीजेपी के लोग और अधिकारी मुर्गा शराब की पार्टी मना रहे है,
- सरपंचों को 14 वे वित्त के पैसे का दुरुपयोग कर भीड़ लाने को दबाब बनाया जा रहा है,
- सरकारी मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है,
- बीजेपी के सदस्य की तरह काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही चुनाव आयोग में ऐसे अधिकारी कर्मचारी को तत्काल निलंबित या जिले से अन्यत्र स्थान्तरण करने मांग किया जावेगा।
यहां पर यह भी पढ़िए
कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक ने कहा: आईपीएल सट्टा के कमीशन से होगी भाजपा की विकास यात्रा