महंगी बिजली को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन, PCC चीफ दीपक बैज का आरोप – सरकार वसूल रही जनता से 5 हजार रुपए

webmorcha

रायपुर। महंगी बिजली और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस फिर से बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सरकार महतारी वंदन के नाम पर केवल 1,000 रुपए दे रही है, जबकि बिजली बिल बढ़ाकर जनता से 5,000 रुपए वसूल रही है। बैज ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है।

धमतरी के अछोटा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यालय की दीवार पर सामूहिक इस्तीफा पत्र चिपकाने के मामले पर बैज ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोहभंग हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही और जो कार्यकर्ता कांग्रेस में आना चाहें उनका स्वागत है।

‘बस्तर जाकर सिर्फ ठगने का काम कर रहे सीएम’

बैज ने बस्तर में निवेशक मीट के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अन्य राज्यों और देशों में कार्यक्रम करने के बावजूद छत्तीसगढ़ के लिए कोई ठोस परियोजना नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि रोजगार और बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बताई गई और मुख्यमंत्री सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं।

‘भाजपा अपने कार्यकर्ता को घर में भेजकर ओछी राजनीति कर रही’

बैज ने कहा कि BJYM कार्यकर्ता के उनके घर में घुसने के मामले में भाजपा स्पष्ट करे कि यह व्यक्ति अंजान था या साजिश के तहत भेजा गया। उन्होंने कहा कि राजनीति में अब रेकी करके ओछी राजनीति करना रह गया है।

राजनांदगांव में तीन हत्याओं की जांच

बैज ने बताया कि राजनांदगांव में 48 घंटे में हुई तीन हत्याओं की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया है।

यूरिया की कमी और एग्री स्टेक पोर्टल से किसान परेशान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं। इसके अलावा, एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य करने से किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं। कांग्रेस मांग कर रही है कि पंजीयन की पुरानी प्रक्रिया ही अपनाई जाए।

सरकारी भर्ती में गड़बड़ी और युवाओं का भरोसा खोना

बैज ने कहा कि सरकार युवाओं का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है। पिछले 20 महीनों में हुए भर्ती और प्रमोशन परीक्षाओं में त्रुटिपूर्ण प्रश्नपत्रों और गलत उत्तरों के कारण युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ है।

साव जी 717 सड़कों का कार्य आदेश कहाँ है?

बैज ने कहा कि सूचना के अधिकार में खुलासा हुआ है कि पिछले पौने दो सालों में केवल 2 सड़कों का निर्माण हुआ है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 717 सड़कों के दावे का कोई कार्य आदेश अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]