महासमुंद।
विगत दिनों खल्लारी के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनत दो बच्चों ने साहस दिखाते हुए एक बच्चे को तालाब में डुबने से बचाया था। जिसकी चारों ओर सराहना की गई, सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर साहसी बच्चों को वीरता पुरस्कार देने की है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर पहल नहीं हुई है।
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा साहसी बच्चों के घर पहुंचे। राजा डिपरापारा मोहल्ले के तालाब में नहाने के दौरान डूब रहे छः वर्षीय बालक परमेश्वर विश्वकर्मा के जान बचाने वाले सोमनाथ वैष्णव (10) और पुनम यादव (11) को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
- इस मौके पर ग्राम पंचायत खल्लारी के उपसरपंच उषा यादव, सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, शिक्षक मनोज साहू, राहूल कुलदीप, पूनित यादव, संतोष वैष्णव, रामचरण यादव, एसवंत यादव, संतोष बरिहा, कोमिन वैष्णव, बिमला यादव संहित मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे।