रायपुर 22 नवंबर 2020/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से पैर पसार लिया है। प्रदेश में शनिवार देर रात मिले आंकड़ा के अनुसार 2284 नउ संक्रमित मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या बढ़ 2 लाख 21हजार 688 पहुंच गई है। हालांकि शनिवार को 1277 संक्रमित मरीज बिल्कुल स्वास्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। वहीं विकराल स्थिति ये है कि शनिवार को 16 संक्रमितों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस देखें तो संख्या 20659 है।
यहां पढ़ें: राशिफल: सुपर संडे पर जानिए क्या कहता है आपका राशिफल
रायपुर राजधानी में कुछ दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 273 नये मरीज रायपुर से ही मिले हैं। वहीं रायगढ़ में 224, कोरबा में 238, जांजगीर में 229 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 128, राजनांदगांव में 171, बालोद में 141, बेमेतरा में 59, कबीरधाम में 43, धमतरी में 46, बलौदाबाजार में 124, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 49, बिलासपुर में 116, मुंगेली में 31, जीपीएम में 19, सरगुजा में 49, सूरजपुर में 18, बलरामपुर में 25, जशपुर में 41, बस्तर में 23, कोंडगांव में 20, दंतेवाड़ा में 47, सुकमा में 6, कांकेर में 22, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 11 मरीज मिले हैं।
यहां पढ़ें: श्रमिक दलाल नंदू मोहंती, मुकेश अग्रवाल, समेत पांच लोगों को प्रशासन ने भेजा नोटिश
आज 2,284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,277 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1,98,316 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20,659 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/kyp0V1ModL
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 21, 2020