रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और कोरोना से मौत दोनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश में सोमवार को 1615 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 19 मरीजों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 1440 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल एक्टिव 18931 केस हैं।
रायपुर में सबसे अधिक 211 मरीज सोमवार को मिले हैं, वहीं दुर्ग में 150, राजनांदगांव में 90, बालोद में 98, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 15, धमतरी में 41, बलौदाबाजार में 103, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 133, रायगढ में 116, कोरबा में 106, जांजगीर में 155, मुंगेली में 14, जीपीएम में 12, सरगुजा में 57, कोरिया में 35, सूरजपुर में 36, बलरामपुर में 33, जशपुर में 21, बस्तर में 13, कोंडागांव में 30, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 2, कांकेर में 16, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 2 नये केस आये हैं।
यहां पढ़ें: आ रहा ठिठुरन: आज और कल बारिश के संकेत.. 17 के बाद खुलेगा मौसम
प्रदेश में आज 16 मौत हुई है, रायपुर में आज मौत के खौफनाक आंकड़े आये हैं, यहां 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं बालोद में 2 लोगों की जान गयी है। इनके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदबाजार, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर और सरगुजा में 1-1 मौत हुई है।
बीते 5 दिनों यानी 9 से 13 दिसंबर तक प्रदेश में जांच कराने वाले 4 से 9 फीसदी मरीज मिले हैं। आश्चर्यजनक रूप से शनिवार को 9 फीसदी लोग पॉजिटिव आए। इस दिन 18640 सैंपलों की रिपोर्ट में 1632 पॉजिटिव केस आए थे। मतलब जांच कराने वाला हर 11 वां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। रविवार को 5.18, शुक्रवार को 5.04, गुरुवार को 4.29 व बुधवार को 4.31 फीसदी पॉजिटिव केस आए थे। नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि दिसंबर में संक्रमण घटा है। इसमें कम ठंड व कम वायरल लोड भी जिम्मेदार है। फिर भी लोगों को जरूरी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।