रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) के मामले हर दिन बढ़ते जा रहा हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 2061 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 14 लोगों की मौत हो गयी. बढ़ते कोरोना के बीच मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कोई बड़ा डिसीजन लिया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोविड (Corona) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. बहरहाल, पूरे प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 25 हजार 497 मरीज हो गए हैं. जिनमें से प्रदेश में 21 हजार 926 एक्टिव मरीज हैं. हर दिन बढ़ रहे मामलों की वजह से अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है.
यहां पढ़ें: राजस्थान: दर्दनाक, युवती बनने की चाह में युवक ने काटा अपना जननांग
सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों पर मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में टेस्टिंग और बढ़ाई जा रही है. जबकि अस्पतालों में बैड बढ़ाए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. लेकिन प्रदेश के लोगों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
सभी जिलों में बढ़ रहे मरीज
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना (Corona) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 21 हजार 926 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 लाख 825 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में दुर्ग- 119, राजनांदगांव- 129, बालोद- 121, बेमेतरा- 50, कवर्धा- 42,रायपुर- 248,धमतरी- 79, बलौदाबाजार 67, महासमुंद- 87,गरियाबंद- 47, बिलासपुर- 128, रायगढ़ 168, कोरबा- 196, जांजगीर- 157, मुंगेली- 26, सरगुजा 97, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 08, कोरिया- 79, सूरजपुर- 22, बलरामपुर- 15, जशपुर- 48, बस्तर- 18, कोंडागांव- 17, दंतेवाड़ा- 15, सुकमा- 03, कांकेर- 57, नारायणपुर- 03 और बीजापुर जिले से 9 मरीज मिले हैं.
यहां पढ़ें: राशिफल: मंगल की कृपा इन राशियों पर होगा मेहरबान, पढ़ें राशिफल