रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का एक मामला से शुरू हुआ था। सबके जेहन में ये भी पता है कि वह यहां लंदन से आया था। इसके बाद धीरे-धीरे ऐसे कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया कि दो हजार के आंकड़ा को प्रतिदिन पार कर लिया था। होली के बाद से हमारे बीच पहुंचे इस संक्रमण ने सबकों हिला कर रख दिया। लेकिन अब साल 2020 विदाई के कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में अब अच्छे संकेत छत्तीसगढ़ समेत पूरे विश्व की ओर से मिल रही है। अब कुछ दिनों बाद कोरोना के बचाव के लिए वैक्सिन भी हमारे बीच मौजूद होगी।
यहां पढ़ें: रायपुर: VIP शादी में घुसकर दुल्हन के जेवर उड़ाने वाले VIP चोर गिरफ्तार
बात करें छत्तीसगढ़ कि महीनों बाद रविवार को राहतभरी खबर सामने आई है। आज संक्रमित मरीजों की संख्या 953 है। जो यह संकेत दे रहा है कि साल 2020 के साथ कोरोना की भी विदाई संभव है।
2020 विदाई के साथ कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, लंबे दिनों बाद छत्तीसगढ़ में संख्या हजार से हुआ कम
यहां देखिए आज का आंकड़ा
आज 953 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,034 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,47,480 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ybAcwIjtnU
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 20, 2020