Wednesday, June 7, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG महासमुंद राईस मिल के गर्म राख में तड़फ कर मरी दो...

CG महासमुंद राईस मिल के गर्म राख में तड़फ कर मरी दो गायें! डरा देने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

छत्तीसगढ़। प्रदेश में इन दिनों पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ चिमनी लेकर खामियां ढूंढ रहे हैं। इस बीच प्रदेश के महासमुंद जिले में डरा देने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इस वीडियो में राईसमिल द्वारा फेके गए गर्म राख में दो गायें जा फंसी जो वहां से नहीं निकल पाई और दोनों की मौत हो गई। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी ने पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंचाई है। बता दें, राईसमिलरों की यह पहला मनमानी का मामला है ऐसा नहीं बल्कि हाइवे किनारे अस्त-व्यस्त राखड़ फेकने की कई घटना सामने आ गई है। लेकिन, प्रशासन द्वारा सख्त रवैया नहीं अपनाए जाने के कारण इनके हौसले बूलंद हैं।

जिले के झलप क्षेत्र के ग्राम टूरीडीह मुक्ति धाम के पास राइस मिलर व जमीन मालिक की लापरवाही का आम ये है कि खुले गड्ढे में राईस मिल से निकले गर्म राखड़ को डाल दिया जा रहा है। इसी का नतीजा रहा कि बीते दिन दो गायों की गर्म राखड़ में फंस कर अपनी जान गंवा दी।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने उक्त राईसमिलर के खिलाफ FIR कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जरा भी हवा चलने के बाद राख उड़ता है जिसके कारण आंख और सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

CG शराबी पति को बाप और बेटी ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

यहां देखें वीडियों

घटना के बाद राईसमिलर छूपा रहा अपनी गुनाह

ग्रामीणों ने बताया कि गर्म राखड़ में फंसने से दो गायों की मौत के बाद राईसमिलर अपनी गुनाह छिपाने उक्त राख के उपर दूसरे मिट्‌टी चढ़ा रहा है। बताया तो ये भी जा रहा है कि कि इसमें छूटभैय्ये नेता सक्रिय हैं। जो गाय मालिक और राईसमिलर की सेटिंग कर सब मामला को सुलझा लिया है।

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: