कोमाखान. गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस को तीन दिनों के भीतर करीब 9 लाख रुपए का गांजा पकड़ने में सफलता मिली है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच और कोमाखान पुलिस ने सक्रियता दिखाते 120 किलो गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है।
- बता दें कि लगातार ओडिशा बार्डर से गांजा की सप्लाई हो रही है, लेकिन जिला पुलिस इससे सावधान है और लगातार सूचनाओं को तेज करने का प्रयास कर रही है।
- बीते 8 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसना के पास एक कार से करीब 62 किलो गांजा बरामद की गई थी। जिसकी कीमत करीब 3 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई थी। वहीं कार में सवार मध्यप्रदेश के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पढ़िए…गांजा तस्करी की ताजा खबर
- क्राइम ब्रांच एवं कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा के रास्ते से गांजा सप्लाई होने वाली है। इसके बाद पुलिस ने कमर कस ली और अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर निगरानी में जुट गई।
- राष्ट्रीय राज्य मार्ग-353 पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालों पर नजर रखी हुई थी।
- इसी दौरान कार क्रमांक UP 70AV 1767 तेज रफ्तार से कोमाखान की ओर आ रही थी। क्राइम ब्रांच महासमुंद की टीम एवं पुलिस ने उक्त वाहन को कोमाखान में रोका गया।
तीन आरोपी धरे गए
- कार में राजेश सिंह पिता उमाशंकर (38) निवासी चुपकेपुर थाना मेजा जिला इलाहाबाद उप्र, पप्पू सोनकर पिता शंकर लाल (28) निवासी गिरधरपुर थाना माडा जिला इलाहाबाद उप्र, तथा राजेश दुबे पिता भगवती प्रसाद (38) निवासी मेजा थाना मेजा जिला इलाहाबाद उप्र कार में थे।
- जिन्हें उताकर वाहन की तलाशी ली गई, जहां कार के डिक्की से अवैध मादक पादर्थ गांजा के कुल 22 पैकेट 5-5 किलो के कुल 120 किलो कीमत 6 लाख रुपए को जब्त किया गया।
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रायगड़ा ओड़िशा से गांजा भरकर इलाहाबाद उप्र में खपाने ले जा रहे थे। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रेता एवं विक्रता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
- जिसके आधार का मादक पदार्थ गांजा तस्कारों की नेटवर्क को पकड़ने के लिए कार्यवाही की जाएगी।
- आरोपी के पास के गांजा सहित एक आइकॉन एवं एक वैगनआर कार कीमत कुल 5 लाख 50 हजार, 3 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती करीब 11 लाख 50 हजार जब्त कर थाना कोमाखान द्वारा कार्यवाही की गई।