शिवपुरी. सुमेला गांव में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर शिवा केवट का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. जब भी वह घर से बाहर निकलता है उस पर कौवों का एक झुंड हमला कर देता है. यह सिलसिला तीन सालों से जारी है. शिवा ने बताया करीब 3 साल पहले वह अपने गांव से बदरवास आ रहे थे. तब उन्हें जाली में फंसा एक कौआ का बच्चा दिखा. उन्होंने उसे निकालने की कोशिश की तो वह मर गया उसी दिन से ये घटना जारी है. यदि मैं उन्हें समझा पाता तो केवल यही बताता कि मैं केवल उसकी मदद करने की कोशिश कर रहा था.
http://भारी बारिश का पूर्वानुमान, एक बार फिर 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी
शिवा का कहना है कि पहले वह घर से आराम से निकलता था, लेकिन अब अपनी सुरक्षा के लिए दिन में लाठी डंडों के साथ निकलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसलिए अब वह रात के अंधेरे में घर से निकलता है. उन्होंने कहा कि कौवे को लगता है कि मैंने उनके बच्चे को मार दिया. शिवा के पास दिखाने के लिए केवल चोट के निशान हैं. जो दिखाते हैं कि एक तरफा लड़ाई में उन्हें कितना नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, ‘हमले अचानक और डराने वाले होते हैं. गांववालों ने कहा, ‘उसके सिर में कई बार चोट आई है. कौवे उस पर इस तरह से हमला करते हैं जैसे आप फिल्मों में किसी विमान को अपना निशाना बनाते हुए देखते होंगे.
http://भारतीय वायुसेना को मिला घातक हेलिकाप्टर, दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने
अमित जोगी को भेजे गए जेल, जेल जाने से पहले उन्होंने क्या कहा यह सुनिए ..
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks