Uncategorized
दानवीर भामाशाह की जयंती पर साहू समाज के युवाओं ने निकाली बाइक रैली
– कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित कर्मा सदन से रैली निकली
– साहू समाज के सामाजिक ध्वज थामे हुए थे,
– दानवीर भामाशाह के जयकारों के साथ रैली आगे बढ़ी
यहां पढ़िए http://सीएम ने भक्त माता कर्मा जयंती पर दी बधाई
- लोगों ने जलपान करा कर रैली का स्वागत किया, रैली जिला अस्पताल पहुंची जहां भर्ती मरीज के परिजनों को फल वितरण किया गया।
- इस अवसर पर दानवीर भामाशाह के वंशजों साहू समाज के युवाओं ने रक्तदान किया।
- दानशीलता को साहू समाज का संस्कार और दानवीर भामाशाह को आदर्श बताते हुए सामाजिक पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरतमंदों को दान देने की परंपरा इस समाज में प्राचीन काल से ही रही है।
- मेवाड़ के प्रतापी राजा महाराणा प्रताप पर जब विपत्ति आई तब अपने सरस्व न्योछावर करने वाले दानवीर भामाशाह को आज भी गर्व से याद किया जाता है
समाज के लोगों ने किया रक्तदान:
यहां पढ़िए http://साहू समाज ने दिखाई सामाजिक समरसता
- उनकी प्रेरणा को याद घर बनाने युवाओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया बाइक रैली में मनोज कांत साहू ,मोती साहू राधेश्याम साहू ,राजू साहू, तहसील अध्यक्ष मुन्ना साहू ,गोविंद साहू ,मनोहर साहू, गोकर्ण साहू ,रमेश साहू ,डॉ देवेंद्र साहू, निखिल कांत साहू, जितेंद्र साहू ,अजय साहू,रत्नेश साहू ,छन्नू साहू ,भीम साहू सुभाष साहू, जा साहू ,तेजराम साहू भूपेंद्र साहू, दीपक साहू ,डी बसंत साहू, आनंद साहू, गिरधर साहू, गोलू साहू, दामू साहू आदि। कार्यक्रम तहसील साहू संघ के संयोजन में आयोजित किया गया था जयंती आयोजन में युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ कर्मा सेना पदाधिकारीगण मार्गदर्शक चिरको, बिरकोनी सरकारी क्षेत्र के पदाधिकारी और सामाजिक जन की सक्रिय भूमिका रही।