होम

बेटी की प्रेमी का मर्डर, लाश ठिकाना लगाने पिता ने चलाया बाइक और मां पीछे बैठ दिया सहारा

मामला महासमुंद वार्ड 11 का मामला

  • बेटी की प्रेमी को मां-बाप ने मिलकर की हत्या,
  • बेटी को प्रेमी के साथ छत में बातचीत करते मॉ-बाप देखा और गुस्से में आकर कर दी हत्या, अब दोनों पहुंचे जेल
  • डेढ़ महीने में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
  • मृतक हीरालाल मांझी की लाश डेढ़ महीने पहले पतेरापाली रेल्वे पटरी के पास पुलिस को मिली
  • हत्या की आशंका पुलिस ने पहले ही जता दिया था
  • उसी के चलते सिटी कोतवाली लगातार हत्या के कारणों की वजह और अपराधी तक पहुंचने की कोशिश में लगा था।

मा-बाप ने ऐसे युवक की हत्या

  • मृतक हीरालाल मांझी और आरोपी के पुत्री सावनी देवार का प्रेम संबध था
  • प्रेम संबंध होने के कारण उनके घर अक्सर आना-जाना रहता था
  • युवती के बुलाने पर युवक रात में उसके घर पहुंचा
  • प्रेमी जोड़ी छत में जाकर बातचीत कर रहे थे
  • अचानक युवती के मा-बाप शिवकुमार देवार व मां कुलिता देवार आ धमके
  • पिता ने छत पर रखे राड़ के सिर पर जोददार वार किया
  • चोट इतनी जबरदस्त थी कि युवक वहीं पर गिर गया और उसकी मौत हो गई

ऐसे लगाया युवक की लाश को ठिकाने

  • आरोपी युवती के मा-बाप रात के अंधेर में बाइक में युवक को लादकर लिए
  • इसके लिए बकायदा युवती की मां ने युवक को बाइक के पीछे बैठ कर पकड़ा हुआ था
  • पतेरापाली रेलवे किनारे के समीप ले जाकर लाश को छोड़ दिए।

अब दोनो पुलिस के गिरफ्त में हैं।

  • सिटी कोतवाली पुलिस ने गंभीर  भादवि अपराध (हत्या)     भादवि:  302, 201, 34      के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...

webmorcha

आपका मित्र कितना विश्वासपात्र, कितना झूठा? 6 संकेतों से करें स्वार्थी दोस्त की पहचान, इन 6 संकतों से पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त

Daughter's boyfriend's murderdead body was taken by the fatherनयापाराप्रेमीमहासमुंदवार्डसिटी कोतवालीहत्या
Verified by MonsterInsights