रायपुर। रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के विहार कॉलोनी में चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लाखों की चोरी कर ली। बताया गया कि चोरों ने सूने मकान के छत रास्ते से घर में घुसकर ताला तोड़कर 9 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए।
ये भी पढ़े: http://प्रसव पीड़ा से कई घंटे तक तड़फती रही प्रसुता
परिजन ताला लगाकर बाहर गए हुए थे
प्रार्थी स्वामीनाथन अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर एक कार्यक्रम में गए हुए थे। शाम को जब वापस लौटे तो घर का हुलिया ही बदला हुआ था। अलमारी टूटा हुआ था सभी समान बिखरा हुआ था।
ये भी पढ़े: http://अकाशीय बिजली से कैसे बचे जाने सरल उपाय
जानकारी के अनुसार नौ लाख रुपए के सोने के गहने के अलावा एक लाख रुपए नगदी होना बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।