नई दिल्ली. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम करने का फैसला किया है. पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली का हाल ही में निधन हो गया. जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष रह चुके थे. स्टेडियम के नाम बदलने का समारोह 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा. डीडीसीए ने ट्विटर पर स्टेडियम का नाम बदलने की जानकारी दी.
http://भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने दिखाया अपना स्वैग, टिकटॉक VIDEO वायरल
डीडीसीए ने ट्वीट किया, ‘कोटला का नाम बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया जाएगा. हालांकि मैदान का नाम फिरोजशाह कोटला ही रहेगा. दिल्ली के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलने के लिए समारोह का आयोजन 12 सिंतबर को किया जाएगा और इसी दिन स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर होगा.’इससे पहले भाजपा के सांसद और भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम जेटली के नाम पर किया जाना चाहिए.
http://जाति मामले में जोगी बोले- समिति का निर्णय मैं नहीं मानता, सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks