महासमुंद में नहर पुलिया के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

नहर पुलिया

महासमुंद: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेमचा के नहर पुलिया के पास गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में एक नग्न अवस्था में शव तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और चेहरा क्षतिग्रस्त होने के कारण मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय प्रशासन और कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

और पढ़ें:

सांसद खेल महोत्सव 2025: महासमुंद में युवा खिलाड़ियों के लिए पंजीयन शुरू

महासमुंद: पति-पत्नी में मिलकर सरपंच पति की जमकर पिटाई, आई चोटें, FIR दर्ज

नेपाल में तख्तापलट के बाद केपी ओली का पहला रिएक्शन, पत्र में बताई लोकेशन और भारत विरोधी तेवर

रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल, विजिबिलिटी कम होने से लैंडिंग में दिक्कत

IMD Weather Alert: छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें...

Edit Template