ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आशंका
महासमुंद. लोकतंत्र बचाओं का नारा
छत्तीसगढ़
- आम आदमी पार्टी ने 65 उम्मीद्वार खड़े करने का फैसला लिया
- आम आदमी पार्टी ने ईवीएम को हटाओं और लोकतंत्र बचाओं का नारा जारी किया है
- इसके लिए पार्टी ने महासमुन्द विधानसभा से 65 उम्मीदवारों की प्रथम सूची की घोषणा की है।
ऐसे काम करता है ईवीएम
- चुनाव अधिनियम के अनुसार अगर 1 विधान सभा से 64 से अधिक उम्मीदवार खडे होते है तो वहा पर चुनाव बैलेट पेपर से कराया जायेगा
- पार्टी ने कहा है कि अपने संविधानिक अधिकारो का उपयोग कर 65 लोगो द्वारा चुनाव में खडे होने से ही ईवीएम हटाने से संविधानिक अधिकारो का उपयोग होगा।
- पार्टी का तर्क यह है:
- आम आदमी पार्टी ने कहा है कि लोकतंत्र में सम्पूर्ण जनता को अधिकार दिया है कि वह अपनी लडाई संवैधानिक ढंग से लडकर जीता जा सकता है
- इसे जनता को नही बताया जाता है, तो जनता आंदोलन, अनशन, आवेदन, निवेदन ,करके अपने अधिकारो से वंचित रह जाती है,
- अगर जनता जाग जाए और पूरी जनता चुनावी मैदान में उम्मीदवार बनकर खडी हो जाये तो एक ही दिन में भष्टाचार का अंत हो जायेगा।
- इसके अलावा हमारे द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को चुनाव मे खडे होने हेतु आव्हान कर रहे हैं आपके खडे होने मात्र से हम राजनिति और तंत्र को सुधारने मे सफल होंगे।
नामाकंन दाखिल करने वालो के नाम की सूची यह है:
- अभिषेक जैन, प्रदीप मसीह, डोमार ध्रुव, भूपेन्द्र चन्द्राकर, डोमन लाल, विक्की झा, प्रभाकर ग्वाल, संजय पटेल, विष्णु पटेल, कादिर चौहान, खेमराज पटेल, उमेद ध्रुव, शत्रुघन साहू, जावेद खा, श्यामा बाई, सतीश गोतमारे, नाथुराम, पुरातन सेन, नारायणलाल चद्राकर, सोनु दास, धनमति बाई, सोहेल अक्ररम खांन, विक्रम यादव, पप्पु यादव, छन्नू महानंद आशु यादव, धनमति बाई, शशि गिरी, गोपी साहू, चमन लोहार, छगना साहू, विकास देवार, आकाश देवार, विमला सिन्हा, रानी ध्रुव, सोहेल खान, मीना ध्रुव, मनोज सेन, फिरोज खान, सत्या कंवर, डोमार साहू, असरफ अली, ललिता ठाकुर, पुष्पा बाग, ठगेन्द्र दास, उमेश निर्मलकर, ओमकार यदु अजय ध्रुव, रवि दुबे, ज्योति साहू, मोन्टु महानंद, अश्वीन खुराना, छविराम सेन, जोगेन्द ध्रुव, संजय साहू, विक्की सेन, नरेन्द्र गांडा, दीपक साहू, विनय ठाकुर, अमिषा साहू, मो इकबाल, रौनक लाल सक्सेना, ललित ध्रुव, ज्योति खंडेल राम ध्रुव, पूजा साहू, बसंत प्रजापति, विकान्त गांडा, बरखा साहू, राकेश साहू, दीपा वैष्णव, गणेश धुव, संतोष निषाद, दीपक साव, शिव राम, राधा बाई, उमाकांत सोनी, पंकज सेन, मोहन चेलक, त्रिवेणी सेन, जानसन मसीह का नाम आम आदमी पार्टी ने जारी किया है।