Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानराज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा

राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा

रायपुर। राजभवन के दरबार हाल में आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए चयनित शिक्षकों के नाम की घोषणा की। इसमें 48 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची इस प्रकार है- बालोद जिले से व्याख्याता एलबी शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला अमोरा लेखराम साहू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्राठेमा की व्याख्याता श्रीमती कमला वर्मा, महासमुंद जिले की शासकीय श्रीराम प्राथमिक शाला की उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती मधु शर्मा और शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पिथौरा के प्रधान पाठक नरेश कुमार नायक, गरियाबंद जिले की शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला अमलीपदर के उच्च श्रेणी शिक्षक देव शरण राम साहू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतलखुटी के व्याख्याता हीरालाल गोयल,

http://सामान्य परिवारों के लिए नए राशनकार्ड बनाने का अभियान 10 सितम्बर से, 2 अक्टूबर से मिलेगा नया राशनकार्ड

राजनांदगांव जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोंगाकठेरा के व्याख्याता एलबी मोहम्मद सईद कुरेशी और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी की शिक्षक श्रीमती शशिकला कठोलिया, कोण्डागांव जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के  प्राचार्य नरेश कुमार नायक और शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा के सहायक शिक्षक पवन कुमार साहू, कांकेर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिगारभाट विकासखंड कांकेर के प्रधान पाठक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव और शासकीय प्राथमिक शाला बाबूकोहका के प्रधान पाठक लछमन सिन्हा, धमतरी जिले के शासकीय हाई स्कूल कलारतराई के व्याख्याता एलबी प्रदीप कुमार साहू के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भड़ेसर विकासखंड नवागढ़ के व्याख्याता एलबी कृष्ण कुमार कश्यप और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी के प्राचार्य डॉ. प्रफुल्ल शर्मा,

सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली के व्याख्याता एलबी नवीन जायसवाल और शासकीय प्राथमिक शाला पम्पापुर विकासखंड रामानुजगंज के सहायक शिक्षक गौतम कुमार शर्मा, रायगढ़ जिले की शासकीय प्राथमिक शाला केंदवाही बार के सहायक शिक्षक एलबी अनुराज वर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर के व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नंदे, बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारगांव विकासखंड बेरला के उच्च श्रेणी शिक्षक राजेश कुमार यादव और शासकीय हाई स्कूल पाहंदा विकासखंड बेरला की व्याख्याता एलबी श्रीमती मीना पाटकर, जगदलपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा विकासखंड जगदलपुर के प्रधान अध्यापक जी.पी. राव और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तितिरगांव के उच्च श्रेणी शिक्षक जी. रामकृष्णन प्रसाद,

http://बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर तैनात किए 2000 सैनिक

बिलासपुर जिले के शासकीय हाई स्कूल पाली की व्याख्याता श्रीमती रश्मि सिंह ध्रुवे और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा की व्याख्याता श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, जशपुर जिले के शासकीय बालक प्राथमिक शाला सिटोंगा विकासखंड जशपुर के प्रधान पाठक शिवराम भगत और शासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर के व्याख्याता एलबी जेंयश टोप्नो, दंतेवाड़ा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली के प्राचार्य डी.के.सोनी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारली के प्राचार्य खेदू राय, शिक्षा जिला सक्ति के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जवाली विकासखंड डभरा के शिक्षक हेमनारायण पटेल, दुर्ग जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती शैलजा सुरेश और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई की उच्च श्रेणी शिक्षक डॉ. नीलांजंना जैन,

कोरबा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथरी के व्याख्याता धरम लहरे और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल विकासखंड कोरबा के व्याख्याता गौरव शर्मा, कोरिया जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पुटा की सहायक शिक्षक एलबी कुमारी परवीन बानो और शासकीय प्राथमिक शाला महुआपारा के सहायक शिक्षक एलबी जयप्रकाश साहू के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार कबीरधाम जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापादह के व्याख्याता एलबी  रूपचंद जयसवाल और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदका के शिक्षक विजय कुमार चंदेल, रायपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा की व्याख्याता एलबी श्रीमती लीना वर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोला के व्याख्याता गोपाल राम वर्मा,

http://VIDEO : War का पहला गाना ‘घुंघरू’ रिलीज़, जबरदस्त है ऋतिक-वाणी की केमिस्ट्री

बलौदाबाजार जिले की शासकीय प्राथमिक शाला खैरा के प्रधान पाठक जगन्नाथप्रसाद देवांगन और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवराडीह के प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह, सरगुजा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर की व्याख्याता श्रीमती लीना थामस, सुकमा जिले की प्राथमिक शाला पुसपाल के प्रधान पाठक आसदेव कंवर और पूर्व माध्यमिक शाला सुकमा के प्रधान पाठक शिवलाला पाण्डेय, नारायणपुर जिले के शासकीय माध्यमिक शाला सोनपुर के प्रधान अध्यापक राणजीत सिंह धनेलिया, मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला पड़िपाईन के व्याख्याता एलबी पवन कुमार मिरे और शासकीय प्राथमिक शाला पीथमपुर के सहायक शिक्षक एलबी रामनाथ कुलमित्र के नाम शामिल है।

[wds id=”1″]

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: