महासमुंद. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आगामी 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत बेमचा को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा. यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के जबलपुर में होने वाले पंचायत सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदाय किया जाएगा। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायत बेमचा का चयन होने पर सरपंच, ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
यहां यह भी पढ़िए http://जनता के सामने कामकाज का रखा जाएगा हिसाब
दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण का इन्हें मिलेगा पुरस्कार
- प्रदेश के सूरजपुर जिला पंचायत, कोरिया जनपद पंचायत खड़गांव, सूरजपुर के ग्राम पंचायत सिलफिली, कोरिया के ग्राम पंचायत गडतार, कोरिया के ग्राम पंचायत जरौधा, धमतरी के ग्राम पंचायत सांकरा, बलरामपुर के ग्राम पंचायत जामवंतपुर को दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
- ग्राम पंचायत बेमचा सरपंच रोहित सावित्री चंद्राकर ने बताया पंचायत में ग्रामीणों की एकजुटता का परिणाम है जो आज पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिलने जा रहा है. प्रदेश सहित पूरे जिले के लिए गौरव की बात है, जो आज यह सम्मान प्राप्त हो रहा है।