नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने रविवार को महिला वनडे विश्व कप (Women’s World Cup) में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सकी थी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई और इसी दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) चुना गया।
फाइनल में 5 विकेट और अर्धशतक से चमकीं दीप्ति
दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट झटके और अर्धशतक भी जड़ा। उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 53 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
दीप्ति ने न सिर्फ फाइनल में, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन बनाए और 15 विकेट भी झटके।
52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1973 में हुई थी। लेकिन इतने लंबे अंतराल में कोई भी खिलाड़ी एक ही टूर्नामेंट में 200+ रन और 15+ विकेट नहीं ले पाई थी। दीप्ति शर्मा ने यह कर दिखाया और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन बार 50+ रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले यह कारनामा हरमनप्रीत कौर (2022) और एश्ले गार्डनर (2025) कर चुकी हैं।
दीप्ति शर्मा का बेजोड़ करियर
दीप्ति शर्मा ने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी। अब तक वह 121 मैचों की 103 पारियों में 2739 रन (औसत 37.01) बना चुकी हैं, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है — 119 पारियों में 157 विकेट झटके हैं, औसत 27.95 और सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 6/20 रहा है।
भारत की शेरनी ने दिखाया दम
फाइनल मुकाबले में दीप्ति के हर विकेट और रन ने भारत की जीत की नींव रखी। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का कारण बना, बल्कि इसने महिला क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा और दृढ़ता को नई ऊंचाई दी है। उनके इस शानदार योगदान ने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब विश्व स्तर पर नई पहचान बनाने को तैयार है।
A moment for the history books. 💙#MithaliRaj celebrates with the World Champions Team India! 🏆 pic.twitter.com/Ljn1sjYfWW
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025







