शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिंगरौद में वन महोत्सव कार्यक्रम पेड़ लगाया गया।
कार्यक्रम में सरपंच बेनुराम ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि हेमलाल यादव, शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति के अध्यक्ष धनीराम साहू,
यादराम देवदास, सन्तोष सिन्हा,
जीवनदास वैष्णव, त्रिभुवन तिवारी,
सोना बाई कोसरे, सीता बाई साहू, मनीराम निषाद, छन्नूलाल सिन्हा,
प्रधान पाठक देवसिंग साहू, शिक्षक गणेशराम चन्द्राकर, पोखन चन्द्राकर, योगेश मधुकर गांव के गणमान्य नागरिक एवं बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
http://ब्रेकिंग। बागबाहरा शहर में घुसा भालू, कटीले तार में फंसा, लोग दहशत में

http://खट्टा हाईस्कूल उन्नयन में पहुंचे विमल और पूनम, ग्रामीणों ने कहा शिक्षक भी दें दाे साहब
http://वृष राशि के जातक लेन-देन में रखें सावधानी, मिथुन राशि के जातक का दिन अच्छा
http://डा. विमल ने कहा पौधें लगाने से ही नहीं, वृक्ष बनने तक देखभाल करें तब सार्थकता होगी पूरी
बहुत अच्छा, भैया