नई दिल्ली। 11 नवंबर 2025: दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया है। इस आतंकी हमले में अब तक 8 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हो चुके हैं। धमाके में इस्तेमाल हुई Hyundai i20 कार को लेकर अब कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
कौन चला रहा था धमाके वाली कार? सामने आया नया CCTV फुटेज
जांच के दौरान सामने आए नए सीसीटीवी फुटेज में उस कार का ड्राइवर नजर आ रहा है, जो विस्फोट से ठीक पहले कार को पार्किंग की ओर ले जाता दिख रहा है। हालांकि, ड्राइवर की तस्वीर धुंधली है और चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा। फिर भी, पुलिस और जांच एजेंसियां अब अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं ताकि ड्राइवर की पहचान पक्की की जा सके।
कार कितने समय तक पार्क थी?
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में शामिल i20 कार दोपहर 3:19 बजे से शाम 6:48 बजे तक पार्किंग में खड़ी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार को किसने पार्क किया, और कौन उसे वापस लेकर गया। इस दौरान पार्किंग अटेंडेंट और आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है।
लाल किला ब्लास्ट: दिल्ली दहल उठी! पुलवामा और फरीदाबाद कनेक्शन ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता
कार में कितने लोग सवार थे?
सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त कार में दो से तीन लोग सवार थे। कार का नंबर हरियाणा का बताया जा रहा है, जबकि जांच में यह सामने आया है कि इसे कई बार खरीदा और बेचा गया था। कार का आखिरी मालिक तारिक नामक व्यक्ति है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का निवासी है। इससे दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन भी साफ होता दिख रहा है।
कैसे हुआ धमाका?
10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी Hyundai i20 कार में भीषण विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के कई वाहनों के शीशे टूट गए और लोगों में भगदड़ मच गई।
UAPA के तहत केस दर्ज, जांच तेज
लाल किला कार ब्लास्ट केस में दिल्ली पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में यूएपीए (UAPA) की धारा 16 और 18, साथ ही विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 16: आतंकी कृत्य करने पर सज़ा का प्रावधान धारा 18: आतंकी कृत्य की साजिश या प्रयास करने पर सज़ा जांच एजेंसियां अब कार के मालिक, ड्राइवर और संभावित आतंकी नेटवर्क के बीच संबंधों की तहकीकात में जुटी हैं।
CCTV से क्या पता चला?
फुटेज से यह भी पता चला है कि विस्फोट से ठीक पहले कार किसी पार्किंग से निकलकर मुख्य सड़क पर आई थी। इसके कुछ मिनट बाद ही धमाका हुआ। FSL टीम ने कार के मलबे से धातु के टुकड़े, विस्फोटक पदार्थ के अवशेष और ब्लास्ट ट्रिगर डिवाइस बरामद किए हैं।
फिलहाल जांच जारी
इस मामले की जांच में NIA, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और FSL की टीमें शामिल हैं। राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी मेट्रो स्टेशनों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।


















