
देशभर में प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ की घटना थमा ही नहीं है । इसी बीच अब महासमुंद के तुमगांव बेमचा रोड में स्थित हनुमान मंदिर में भगवान की प्रतिमा के साथ तोड़फोड करने की घटना सामने आई है।
महासमुंद. सिटी कोतवाली ने युवक को धार्मिक विशेष पर उन्माद फैलाने के लिए गिरफ्तार किया है। बतादें कि तुमगांव बेमचा रोड में स्थित हनुमान मंदिर में विराजित मूर्ति को तोड़फोड़ करने के साथ अपमानित कर रहा था। सिटी कोतवाली पुलिस ने नयापारा बेमचा निवासी पाल चंद चतुर्वेदी पिता शुकलाल चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड में लिया है।
इन्होंने पुलिस में किया शिकायत
- शब्बीर सेन्ड्रे पिता दलसाय (32 महासमुंद वार्ड नं. 09 नयापारा रेल्वे कॉलोनी ने पुलिस में लिखित शिकायत किया है।
घटना व्हाट्एप में हुआ वायरल : यहां पढ़िए http://धार्मिक विशेष पर टिप्पणी बालक पहुंचा जेल
- सोमवार देर शाम घटना की फोटो व्हाट्सएप में वायरल हुई। इसके बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
- सिटी कोतवाली ने भादवि 294,323,506 मामला पंजीबद्ध किया है।