महासमुंद, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने महासमुंद पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 19 जून 2018 को रात्रि में थाना महासमुंद के पास अत्यधिक भीड़ एकत्रित हो जाने के कारण उपस्थित भीड़ पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग की घटना की संपूर्ण जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यापालिक दण्डाधिकारी महासमुंद दीनदयाल मंडावी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है
उन्होंने जांच अधिकारी को तीन बिंदुओं पर उक्त प्रकरण की जांच कर एक माह के भीतर जिला कार्यालय को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिन बिंदुओं को जांच के लिए शामिल किया गया है उनमें 19 जून 2018 को थाना परिसर महासमुंद के पास बल प्रयोग का संपूर्ण घटना क्रम किन परिस्थितियों में निर्मित हुआ, बल प्रयोग की घटना के समस्त पहलूओं की जांच एवं घटना से संबंधित अन्य कोई तथ्य जो जांच अधिकारी प्रतिवेदन में सम्मिलित करना उचित समझे, शामिल हैं।