Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्ददेर रात किराया भंडार में लगी आग दमकल पहुंचने के पहले ही...

देर रात किराया भंडार में लगी आग दमकल पहुंचने के पहले ही पूरा समान जलकर हो गया राख

महासमुंद. शुक्रवार देर रात अंबेडकर चौक एक दुकान में भीषण  आग लग गई। इस घटना में लाखों के समान जलकर राख हो गया।

अम्बेडकर चौक के राम किराया भंडार में यह आग लगी। देर रात आग की लपटो को उठते देख आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस और दमकल को को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही सब जलकर राख हो गया था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच में अभी जुटी है।

  • गर्मी शुरू होते ही आग की घटनाएं बढ़ती है। अधिकांश में शार्ट सर्किट से आग लगना पाया जाता है।

सावधानी जरूरी

  • एमसीसीबी यानी मिनियेचर सर्किट ब्रेकर लगवाएं। जैसे ही फाल्ट होगा, तत्काल सर्किट ब्रेकर बिजली सप्लाई बंद कर देगा। जिससे आग की कोई बड़ी घटना नहीं हो सकेगी।
  • ईएलसीबी यानी अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर लगवाएं जाए। अर्थिंग लीकेज होने पर तत्काल लाइन ट्रिप हो जाएगी। बिजली बंद होने से आग की घटना नहीं हो पाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: