Homeमेरा गांव मेरा शहरविकास यात्रा 2018 . आज से मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का सात...

विकास यात्रा 2018 . आज से मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का सात जिलों के तीन दिवसीय दौरे

रायपुर :  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज  22 मई को प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। डॉ. सिंह इस दौरान सात जिलों-बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बालोद, धमतरी और राजनांदगांव का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सवेरे 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे।

  • मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.10 बजे बस्तर जिले के ग्राम जैबेल में और शाम 5 बजे दंतेवाड़ा जिले के बचेली में आमसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम बचेली में करेंगे।

23 मई को बचेली में

  • मुख्यमंत्री अगले दिन 23 मई को बचेली में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॅान्फ्रेंस के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे कांकेर जिले के अंतागढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे।
  • डॉ. सिंह अपरान्ह 3 बजे कांकेर जिले के चारामा, अपरान्ह 3.50 बजे बालोद जिले के कोचवाही, शाम 4.45 बजे जगतरा, शाम 5.15 बजे बालोदगहन और शाम 5.40 बजे पुरुर चौेक में स्वागत सभाओं में शामिल होंगे।
  • मुख्यमंत्री शाम 6.25 धमतरी पहुंचेंगे और रोड शो के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम धमतरी में करेंगे।
  • डॉ. सिंह अगले दिन 24 मई को धमतरी में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे बालोद जिले के ग्राम अर्जुन्दा (विकासखण्ड-गुण्डरदेही) पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे।
  • मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे राजनांदगांव जिले के छुरिया, 2.50 बजे कोकपुर, 3.30 बजे डोंगरगांव, शाम 4.20 बजे अर्जुनी और 4.50 बजे रामपुर में आयोजित स्वागत सभाओं में शामिल होंगे।
  • डॉ. सिंह शाम 5.20 बजे जिला मुख्यालय राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम राजनांदगांव में करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: