माँ चंडी के धाम में भक्तों ने जलाए मनोकामना के 8001 ज्योत, घुचापाली की पहाड़ी में भरा नवरात्र मेला

माँ चंडी के धाम में भक्तों ने जलाए 8001 मनोकामना दीप, घुचापाली की पहाड़ी में नवरात्र मेले की धूम

बागबाहरा| शारदीय नवरात्र के अवसर पर बागबाहरा के घुंचापाली पहाड़ी पर विराजित माँ चंडी मंदिर का दरबार आस्था और भक्ति से आलोकित हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले अनुष्ठानों और विविध कार्यक्रमों के बीच मंदिर परिसर में 8001 श्रद्धालु भक्तों ने मनोकामना ज्योति प्रज्वलित कर माता रानी से मंगलकामनाएं मांगीं है। दीपों की यह अनूठी श्रृंखला नवरात्र भर जगमगाती रहेगी। पहले दिन से ही यहां वातावरण में भक्ति एवं उल्लास का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है ।

माँ चंडी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है । दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन दर्शन की चौबीस घंटे की व्यवस्था भी की गई, जिससे दूर-दराज़ से जुड़े श्रद्धालु घर बैठे मां के दरबार के दर्शन कर सके।

8001 मनोकामना दीप श्रद्धालुओं की गहरी आस्था
श्रृंखला पूरे नवरात्रि महोत्सव में परिसर को रोशन करती रहेगी।

नवरात्र महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है । स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया है । इस अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार भक्तों की संख्या बीते वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रहने की संभावना है। इस लिहाज़ से सुरक्षा, पेयजल, प्रसाद और अन्य सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

माँ चंडी के दरबार में प्रज्वलित 8001 मनोकामना दीप श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक बनकर इस शारदीय नवरात्र को अविस्मरणीय बना दिया है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]