धमतरी में बाइक हादसा: खड़े ट्रक से टकराने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम

धमतरी

धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी जिले के कुकरेल क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा माकरदोना मोड़ के पास हुआ, जब युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने तुरंत घटना स्थल का निरीक्षण किया और तीनों मृतकों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा।

मृतक कौन थे?

जानकारी के अनुसार मृतक कांटा कुर्रीडीह के रहने वाले थे। मृतकों में शामिल हैं:

  • डोमेश्वर

  • कालेश्वर

  • एक अन्य युवक (नाम नहीं बताया गया)

एक मृतक आर्मी का जवान था, जो छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था।

हादसे का विवरण

तीनों युवक धमतरी से अपने काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी माकरदोना मोड़ के पास उनका वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में शोक और मातम

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, कांटा कुर्रीडीह में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बुरी तरह टूट गए और पूरा गांव हादसे से स्तब्ध है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कार्यवाही जारी है।

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]