धमतरी। जिले में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अर्जुनी थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से दो युवक कोर्रा गांव और छह आरोपी मथुराडीह के निवासी हैं।
यह वारदात बीती रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, चार युवक रायपुर से अपने एक दोस्त को लेने धमतरी पहुंचे थे। सभी ने न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाने के लिए रुकने का फैसला किया। इसी दौरान वहां किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। युवक बीच-बचाव के लिए आगे बढ़े, लेकिन आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले। मृतकों में एक की पहचान आलोक सिंह (निवासी सेजबहार) के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य मृतक संतोषी नगर के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, तीनों मृतक आपस में सगे भाई थे।
अर्जुनी पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।




