नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ के खुबसूरत अंदाज के कई फैंस हैं और अब अपने इसी अंदाज के साथ वह अपना नया भांगड़ा ट्रैक लेकर आ चुके हैं. उनका नया गाना ‘मूंछ’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को दिलजीत ने ही गाया है और वीडियो में भी वहीं नजर आ रहे हैं. इसे कप्तान ने लिखा है और इसका संगीत बॉस ने दिया है. दिलजीत का यह नया गाना सागा म्यूजिक के साथ रिलीज किया गया है. रिलीज के बाद से ही इस नए भांगड़ा ट्रैक को जमकर पसंद किया जा रहा है.
इस समय यह गाना यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रैंड कर रहा है. अभी तक इस गाने को सवा करोड़ व्यू मिल चुके हैं. गाने में दिलजीत एक पंजाबी स्टार की भूमिका में हैं जो सजने-संवरने का शौक रखता है. यह तो सब को पता है कि दिलजीत को ब्रांडेड कपड़ों का कितना शौक है. इस गाने में भी वह अपना यही शौक पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखें दिलजीत का यह मजेदार गाना.
यह भी पढ़िए :
https://webmorcha.com/sapnas-new-haryanvi-song-explodes-on-youtube-video-goes-viral/
https://webmorcha.com/bikini-clad-anushka-sharma-trolled-user-compared-to-vlc-video-player/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks