महासमुंद. ग्राम बढ़ाईपाली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में भारी अव्यवस्था देखने को मिला. शिविर में अधिकांश विभागीय अधिकारी नदारद रहे.
शिविर में लगाई गई कुर्सियां खाली रही.
अव्यवस्था को लेकर लोगों ने रोष जताया. हालांकि, शिविर में खल्लारी विधायक चुन्नीलाल पहुंचे थे. जिन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक चुन्नीलाल साहू ने कृषकों को स्पेयर और महिलाओं को पेंशन कार्ड और पीएम आवास का चेक वितरण किया गया.
इस मौके पर विधायक ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न मांग और शिकायत के कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए.
एक भी आवेदन निराकृत नहीं
आवेदनों के निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पिछले शिविरों में भी इसी मांग लेकर आवेदन दे चुके हैं।
लेकिन, अभी तक एक भी आवेदन का निराकरण नहीं हुआ. कई किसानों ने सूखा राहत में नाम नहीं होने शिकायत की है.
यहां शिविर में आवेदक कलक्टर के आने का घंटों इंतजार में बैठे रहे. बाद लोग निराश होकर अपने गांव वापस लौट गए.
बताया जाता है कि शिविर में कई विभाग को एक भी आवेदन तक नहीं मिला।
शिविर में अचानक पहुंचे अपर कलेक्टर ने अनुपस्थित अधिकारियों की जानकारी ली.
शिविर से दूरी बना रहे लोग
बता दें कि शिविर में बहुत ही कम लोग उपस्तिथ हुए थे. आवेदनों का निराकरण नहीं होने से लोग शिविर से दूरी बना रहे हैं.
विभाग के अधिकारी आवेदन की समीक्षा कर कार्य को प्रांकलन बनाकर भेजने की बात कहकर इतीश्री कर लेते हैं.
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जनपद अध्यक्ष किरण दीवान, उपाध्याक्ष पीयुष अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य कुमारी बाई दीवान, जनपद सदस्य दिनेश्वरी चक्रधारी, राधेश्याम अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ राजेंद वर्मा, एसडीएम पीएस एक्का, तहसीलदार वन सिंह नेताम आदि उपस्थित थे.