महासमुद। जिले में सूधखोरी का धंधा चरम पर है। इसके कारण कई लोग परेशान और हताहत हो रहे हैं। अभी ताजा घटना महासमुंद शहर में सामने आया जहां एक युवक सूधखोरी से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। वहीं महासमुंद पुलिस सूधखोरी को लेकर अलर्ट मुड पर है। सराईपाली क्षेत्र के 2 सूधखोर को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद सुधखोरों में हडकंप मचा हुआ है।
सराईपाली तत्काल किया सूदखोरों पर FIR की गिरफ्तारी
थाना सरायपाली में प्रार्थी शिवशंकर साहू पिता अरक्षित साहू उम्र 50 वर्ष साकिंन बैतारी थाना सरायपाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र सलील साहू को सूदखोर सुनील अग्रवाल द्वारा अपने जाल में फंसा कर 20 अप्रैल वर्ष 2019 को पुष्पा मेडिकल स्टोर के सामने झिलमिला में 200000 फरवरी 2022 में 100000 व बीच में एक बार 50000 दिए के एवज में आज तक लगभग 900000 ब्याज के रूप में रुपए वसूल चुका है। जिसके परिणाम स्वरूप उसकी कृषि भूमि विक्रय करना पड़ रहा है
सूदखोर ने मेरे पुत्र की एचडीएफसी दो ब्लैंक चेक रखकर चेक बाउंस कराने की धमकी देकर लगातार पैसा वसूल कर रहा है जो मेरे पुत्र को अवैध रूप से कर्ज देने वाला सुनील अग्रवाल विभिन्न समय पर अप्रैल माह को 200000 प्रतिमाह 10% की दर से 28 माह में 560000 मेरा पुत्र दे चुका है। फरवरी 2022 में उसने 100000 प्रतिदिन 2000 के ब्याज से दिया जिसे 25 दिन का 60000 रुपए भुगतान कर नगद 50,000 रूपये को 1200 प्रति माह की दर से 26 फरवरी 2022 से 22 मई 2022 तक 100400 भुगतान किया जा चुका है उक्त कर्ज चुकाने के बाद भी उसके द्वारा आज भी 4,00000 रूपये मूलधन होना बताया जाता है जबकि मेरे पत्र द्वारा 3,00,000 राशि पर 858400 भुगतान किए जाने का हिसाब है।
Weather Update: गणतंत्र दिवस समारोह पर बारिश का मंडराया साया
सुनील के पास मेरे पुत्र का दो चेक है जिसे बाउंस की धमकी देकर उसके द्वारा धमकाकर राशि वसूली की जा रही है कई बार मेरे द्वारा सुनील अग्रवाल के पास जाकर निवेदन करने पर भी नहीं मान रहा है इसी प्रकार भीष्म साहू द्वारा अपने जाल में फसाकर 20 अप्रैल 2021 के शाम 05 बजे से आज तक 2,29,000 लाख रुपया मूलधन एवं ब्याज के रूप में रुपए वसूल चुके हैं जिसके परिणाम स्वरूप मेरी कृषि भूमि विक्रय करना पड़ रहा है सूदखोर भीष्म लाल साहू पिता वृंदावन साहू साकिन बैतारी ने अप्रैल 2022 में मेरे पुत्र सलील कुमार साहू को 1,50,000 ( डेढ़ लाख) उधार प्रतिदिन 1500 रुपए ब्याज की दर से रुपए उधार दिया था
जिस पर वह 46 दिन का 69000 ब्याज भुगतान किया गया था उसने दिनांक 5 जून 2022 को 1,79,000 रूपये भुगतान शेष बताया गया जिसे मैं और मेरी पत्नी सुमित्रा साहू द्वारा एक मूस्त कर्ज नहीं चुका पाने के संबंध में निवेदन करते हुए ₹1,50,000 नगद भुगतान किया गया था परंतु भीष्म लाल साहू द्वारा पुनः 50,000 उधारी बताते हुए 22 अगस्त 2022 को प्रतिदिन 1,000 रूपये ब्याज की दर से 30 अगस्त तक 10,000 रूपये पुन:वसूला गया
CG 9 टिकट ब्रोकर गिरफ्तार, इंडिया के मैच से पहले 6 गुना दामों पर बेच रहे थे टिकटें
इसके बाद भी ₹200000 मूलधन एवम 1,50,000 रूपये प्याज बकाया होना बताते हुए भीष्म लाल साहू के पास गारंटी के लिए रखे चेक को उसके द्वारा बोंस कराने की धमकी देकर डरा धमकाकर कुल 3,50,000 की मांग कर रहा है जबकि ₹229000 दिया जा चुका है जिसमें लाल साहू को मेरा लड़का शरीर साहू ने चेक एवं रखा उसके घर में जा कर दिया था।
की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 37/2023 ,38/2023 धारा ऋणियो के संरक्षण अधिनियम की धारा 4,384 भा.द.वि .कायम कर विवेचना में लिया गया व त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी (1) सुनील अग्रवाल पिता सजन कुमार अग्रवाल उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 में रोड सरायपाली (2) भीष्म लाल साहू पिता स्वर्गीय विंदावन साहू उम्र 45 वर्ष साकिन बैतारी थाना सरायपाली का को तत्काल गिरफ्तार किया गया
तथा महासमुंद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे जो भी सूदखोरों से परेशान हैं तत्काल थाना आए किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए संपूर्ण कार्यवाही में समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
कर्ज से परेशान युवक ने आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, महासमुंद रेलवे क्रॉसिंग बायपास ब्रिज के नीचे महावीर चौक के पास मधुलिका रेस्टोरेंट के सामने एक 30वर्षीय ने की अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। परिजनों का आरोप है की सुधखोर से परेशान होकर इसने आत्महत्या की है मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है।
