महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बेटी दिव्या रंगारी (पिता विनोद रंगारी) ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मलेशिया में 13 से 19 सितंबर तक आयोजित हो रहे FIBA अंडर-16 वूमेन्स एशिया कप 2025 में भारतीय अंडर-16 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में शामिल होकर दिव्या ने अपना शानदार डेब्यू किया।
टीम इंडिया ने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाते हुए ईरान को कड़े संघर्ष में 70–67 अंकों से मात देकर एशिया कप में जीत के साथ आगाज़ किया।
दिव्या की सफलता पर महासमुंद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश बास्केटबॉल संघ, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
