Saturday, June 3, 2023
HomeमनोरंजनFilmfare में Salman Khan का उड़ा मजाक जाने क्यों

Filmfare में Salman Khan का उड़ा मजाक जाने क्यों

Filmfare 2023: फिल्मफेयर की ट्रॉफी इन वक्त कई सेलेब्स के घर की शोभा एक बार फिर बन चुकी है. 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड Show में जमकर मस्ती हुई है और बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक का अवॉर्ड लेकर खुशी खुशी सेलेब्स घर लौटे. वहीं Show  के कई इनसाइड वीडियो इस वक्त Social  Media  पर छाए हुए हैं. ऐसी ही एक वीडियो है जिसमे Salman Khan संग Manish Paul  जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

हाल ही में Salman Khan की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है जिसका गाना नईयों लगदा सबसे पहले रिलीज किया गया था. इस गाने के सामने आते ही लोगों के बीच सलमान का डान्सिंग स्टेप्स काफी वायरल भी हुआ Social Media  पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी.

Salman bhoi ki Ex Aishwarya Rai looking hot

अब फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में मनीष पॉल ने इसी स्टेप्स का मजाक उड़ाया. सलमान के सामने मनीष ने विक्की कौशल के साथ मिलकर इस पर डांस किया. लेकिन फिर स्टेज पर खड़े सलमान खुद इस पर डांस करने लगे जिसे देख लोगों ने खूब तालियां बजाई.

वहीं शो में Salman Khan  ने तब समां बांध दिया जब गोविंदा स्टेज पर डांस कर रहे थे. अपने पार्टनर को डांस करता देख वो रूके नहीं बल्कि सीधे स्टेज पर दौड़े चले आए और फिर दोनों की सालों बाद रीयूनियन देख लोगों को भी मजा आ गया. Filmfare 2023:

 

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: