महासमुंद। अनचाहा SEX: अपने परिवार और समाज को छोड़ प्रेमविवाह करना एक युवती को भारी पड़ा। दहेजलोभियों ने प्रताड़ना की इंतहा पार कर दी। यहीं नहीं पति नशीली दवा का सेवन कर पत्नी के इच्छा विरूद्ध SEX को अपने आदत में शामिल कर लिया था। इसके साथ ही प्रार्थी विवाहिता ने अपने बयान में बताया कि मेरे ससुर द्वारा भी मेरे पति की अनुपस्थिति में मेरे साथ परेशान किया जाता है जिससे मै बचने के लिए अपने कमरे में अपने बच्चे को लेकर अंदर में रहती थी, जिसे मै अपने पति को बताता था तो वो मेरे साथ मारपीट करता था।
यहां पढ़ें पुलिस FIR
तुमगांव कांपा निवासी प्रार्थी प्रियंका ने पुलिस को बताया कि मै स्नाकोत्तर तक पढाई की हूं, वर्ष 2017 में कांपा निवासी घनश्याम साहू से आर्य समाज में प्रेम विवाह हुआ है। चुकी मै यादव समाज (राउत) की बेटी हू जो हम दोनो आपसी मर्जी से मैं प्रियंका यादव मैं अपने माता पिता को बिना बताये घनश्याम साहू एवं उनके माता कुन्ती बाई पिता मनीराम साहू के सलाह से मैं अपने पिता श्यामलाल यादव के घर से 1 लाख रूपये एवं मेरे माता के पैर पट्टी एवं मंगल सूत्र को ले कर भाग कर शादी किये थे। जिसमे अभी मेरे शादी को 6 वर्ष हो चुका हैं जिसमें मेरी 4 साल की पुत्री हुई है।
घनश्याम साहू के द्वारा शादी से पहले यह कहा गया था भले हम दोनो अलग जाति के है लेकिन मैं पूरे अच्छे से रहने की वादा करता हूं । शादी के 2 महीने बाद से ही मार पीट अश्लील गाली गलौच करने लगा तथा साथ में माता पिता को भी गाली गलौज करता रहा तथा मुझे कई बार घर से धक्के मार कर निकाल दे जा रहा था।
तब भी मैं वहा रह रही थी चुकी मैं अन्य जाति के लडके के साथ विवाह किया था जिस कारण समाज के डर के कारण मै अपने माता पिता के घर नही जा पा रही थी ना ही मै अपने साथ हो रही अत्यचार को बता पा रही थी इसके बाद भी मैं इतने मार पीट गाली गलौच खा कर भी अपने आप को मेरे एक पुत्री के कारण समझौता करके रह रही थी।
सब मिलकर करते थे मारपीट
उसके बाद भी मेरे पति घनश्याम साहू एवं मेरी सास कुंती बाई साहू एवं मनीराम साहू के द्वारा तीनों मिलकर मेरे बाल को पकड़कर घसीटना व पैर को रस्सी से बांधकर डंडे से मारना व घर मे पडे किसी भी वस्तु जैसे पीतल के लोटे से फेककर मारना व जबड़े को पकड़कर मेरे पति द्वारा तोड़ने की कोशिस करना तथा घर से बाहर निकल जाओ तेरे जैसे कई लड़की मेरे से शादी करने को तैयार है चुकी तुमगांव में खुद में मेरे दवाई की दुकान ह ऐसा कहकर रौब झाड़ता था।
रात को नशीली दवा खाकर आता था पति
मेरे पति के द्वारा रात को 10 से 11 बजे आकर नशीली दवाईयों का सेवन कर मेरे साथ मार पीट करना तथा मेरे साथ जबरदस्ती नशे में संबंध बनाने की कोशिस करता था । एवं मेरे पति धनश्याम साहू सास कुति बाई साहू एवं ससुर मनीराम साहू के द्वारा मेरे माता पिता के घर से 5 लाख रूपय पैसा यां फिर मुझे कार लाकर दो ऐसा कहकर मुझे घर से निकलने की धमकी दिया गया है तथा ऐसा नही करने पर मुझसे बहुत ही अश्लील गाली गलौज करते हुए मुझे घर से निकाल दिया गया है।
जान बचाने भटक रही थी विवाहिता
विगत एक महिनों से मै अपने जान को बचाने के लिए इधर उधर भटक रही हूं, चुंकी मुझे मेरे पति सास ससुर द्वारा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करेगी तो जान से मारने की धमकी दी गई है इसलिए अभी तक मै रिपोर्ट दर्ज नही की थी एवं मेरे पति घनश्याम साहू के द्वारा मेरे इच्छा के विरूध्द समय बे समय यौन संबंध स्थापित करने की कोशिस करता है तथा मेरे ससुर द्वारा भी मेरे पति की अनुपस्थिति में मेरे साथ परेशान किया जाता है जिससे मै बचने के लिए अपने कमरे में अपने बच्चे को लेकर अंदर में रहती थी, जिसे मै अपने पति को बताता था तो वो मेरे साथ मारपीट करता था।