रायपुर. कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन सोमवार से शुरू हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी टीवी के इस मेगा शो को मिलेनियर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. शो में इस बार हॉट सीट पर रायपुर की डॉ चित्रलेखा राठौर नजर आने वाली हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं और रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में काम करती हैं. मुंबई में इस एपिसोड को शूट कर लिया गया है जो 19 अगस्त को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. चित्रलेखा बिग बी के साथ चैनल द्वारा जारी प्रोमो शूट में भी दिखाई दे रही हैं.
http://VIDEO : फिल्म छिछोरे का पहला गाना ‘फिकर नॉट’ रिलीज, सुशांत और श्रद्धा का दिखा मजेदार अंदाज
एपिसोड के पहले दिन रायपुर की डॉ. चित्रलेखा राठौर अमिताभ के साथ हॉट सीट पर बैठी उनके सवालों के जवाब देती नजर आएंगी. चित्ररेखा ने तेजी से जवाब देकर हॉट सीट के लिए चयनित हुई हैं. मीडिया से बात में डॉ चित्रलेखा ने बताया कि उन्होंने प्रोग्राम के दौरान डांस को अपनी हॉबी बताया तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें डांस के लिए आमंत्रित किया. उसके बाद उन्होंने अमिताभ के साथ खूब मस्ती की और डांस किया. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे खूब सारी बात की और उनके परिवार के बारे में बात की.
http://रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, अब पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बातचीत
[wds id=”1″]https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks