महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा मे मुक्तिधाम के पास विकास खंड स्तरीय वन महोत्सव का आयो9जन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ विमल चोपड़ा विधायक महासमुंद ,अध्यक्षता धरमदास महिलाग, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य डॉ वाणी तिवारी व सरपंच राजेंद्र चंद्राकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ । जहा 5 एकड़ जमीन पर वृक्षारोपण किया गया। डॉ विमल चोपड़ा ने कहा की पौधों को लगाना और उसे बड़ा करना दोनों काम होगा तभी वृक्षारोपण की सार्थकता हो पाती है।
यहां पढ़े: http://बेटे की हुई मौत, पिता को दी सूचना कहा नहीं करेंगे हम क्रियाक्रम बहा दो किसी में नाले में
वृक्षारोपण के पश्चात यहां पर पाथवे का निर्माण करा दिया जाए तो सुबह लोगों को शुद्ध हवा लेने का एक और स्थान मिल सकता है। जिससे लोग लाभान्वित होंगे। धरमदास महिलाग ने सभी लोगों को वृक्षारोपण की बधाई दी।

डॉ वाणी तिवारी ने कहा कि वृक्ष मां के आॅचल के समान होती है। जिस प्रकार मां अपने आंचल से अपने बच्चों को सुरक्षित रखती है।
वैसे ही वृक्ष शुद्ध हवा देकर ,धूप से बचाकर आंचल का काम करती है। इसलिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है।
सरपंच राजेंद्र चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित किया।
यहां पढ़े: http://15 अगस्त कार्यक्रम में पंडाल लगाने मची होड़, बिना टेंडर ही एक महीने पहले ही मैदान में कब्जा
अफसर और ग्रामीण रहे मौजूद
अतिथियों के साथ उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ वृक्षारोपण किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मुखर्जी सर ने आभार प्रदर्शन किया उक्त अवसर पर एस डी एम महासमुंद , जनपद पंचायत सीईओ महासमुंद, मुखर्जी सर ,ईश्वर चंद्राकर, परिहार, दीपक शर्मा, मुन्ना लाल ,किशनलाल, यादव व अन्य वन विभाग के कर्मचारी, गंगाराम धीवर, बंजारे सर, इंडियन कॉलेज के छात्र , बेलसोंडा स्कूल के छात्रों सहित, बलिराम ,बीसहत, दीपक , उदय साहू, तेजराम, राधेश्याम चंद्राकर , पिंगला चंद्राकर ,संतोषी धीवर , लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।