होम

महासमुंद आदित्य हास्पिटल की करतूत- से महिला की गई जान! FIR दर्ज

webmorcha

महासमुंद। जिले के बागबाहरा क्षेत्र से एक शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले नामचीन आदित्य हॉस्पीटल के डाक्टर की करतूत सामने आई है। बागबाहरा ब्लाक के ग्राम तेदुलोथा निवासी परिवार जो यहां इलाज कराने पहुंचे थे जिनकी बदकिस्मत ही कहा जा सकता है। दरअसल,  इस अस्पताल में खोलबाहरीन कुर्रे उम्र 50 वर्ष को दिनांक 17 सितम्बर 2023 को पेशाब संबधित समस्या की जांच कराने अस्पताल में लाए जहां पर   सचालक डां0 कालीकोटी द्वारा पेशाब थैली मे पथर्री व पेशाब नली में मस्सा होना बताते हुये, आपरेशन कराने की सलाह दी। आपरेशन की खर्च राशि 15000/ नगद व आयुष्मान कार्ड से होना बताया। चूंकि इस परिवार ने पैसे नहीं हो पाने के कारण वापस घर लौट गए।

पूर्व गए पांच दिन बाद 22 सितम्बरको पुन: परिवार पहुंचा और महिला को आदित्य हास्पिटल में एडमिट कर दिया। 5 हजार लेते हुए पहले सहमति पत्र में दस्तखत लिया। इसके बाद दूसरे दिन 23 सितम्बर को पुरी जांच में आपरेशन के लिये फिट पाये जानने पर सुबह 10.00 बजे अस्पताल ने समान्य हालात महिला को आपरेशन थियेटर ले गए।

अस्पताल प्रबंधन करता रहा ड्रामा

यहां के डाक्टरों ने 2 घंटे बाद परिवार को महिला की हालात ठीक बतातें हुए खून लाने की डिमांड की गई। बताओं भला इस स्थिति में गरीब परिवार क्या करें। लगातार परिवार को महिला की हालत को छूपाने का प्रयाश कर रहे थे। कई तरह से कागजों में दस्तखत लेने पर दबाव बना रहे थे।

परिवार का टूट गया सबकुछ

इस परिवार को पता नहीं था कि उनका सबकुछ खत्म हो गया है। अनहोनी की आशंका परिवार अपने पति और मॉ से मिलने की जिद करने पर  मिलने को दिया लेकिन सबकुछ खत्म हो गई थी ICU रूम महिला की जीभ बाहर व सांसे रूक गयी थी। इस दर्दनाक हादसें की रिपोर्ट महासमुंद सिटी पुलिस ने दर्ज की है। आवेदन पर अपराध धारा 304ए भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना जांच में लिया गया है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights