early morning at home: अपने घर की छत पर अक्सर विभिन्न पक्षियों का आकर बैठना सामान्य बात है. ऐसे पक्षी कभी अकेले आते हैं तो कभी समूहों में आकर छत पर किलकारी करते हैं. वे वहां दाना खाते हैं, पानी पीते हैं और अठखेलियां करते हैं. हममें से अधिकतर लोगों को पता नहीं है कि विभिन्न पक्षियों का हमारे घर की छत या मुंडेर पर आकर बैठना कोई संयोग मात्र है या फिर इसके पीछे भविष्य का कोई बड़ा संकेत छिपा होता है. इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) और शकुन शास्त्र में विस्तार से बताया गया है, जिसे आज आप भी जान लीजिए.
तोता (Parrot)
अगर आपके घर की मुंडेर या छत पर कहीं से तोता (Parrot) आकर बैठ जाए तो समझ लीजिए कि आपके घर कोई शुभ या मांगलिक कार्य होने वाला है. जिसका संकेत देने के लिए वह तोता आया है. आप इस तोते को लेकर खुश भी हो सकते हैं.
उल्लू (Owl)
यदि आपको अपने घर में या आसपास उल्लू (Owl) दिखाई दे जाए तो आप प्रसन्न हो जाएं. असल में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में उल्लू का नजर आना इस बात की ओर इशारा होता है कि आपके घर में जल्द ही मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. जिससे आपको धनलाभ होगा.
चिड़िया (Bird)
यदि चिड़िया (Bird) आपकी बालकनी या सीढ़ियों के ऊपर घोंसला बनाकर रहने लगे तो यह आपके घर में खुशियों के आगमन का संकेत होता है. यह इस बात का प्रतीक होता है कि अब आपके संकट के दिन जाने वाले हैं और परिवार में खुशियां बिखरेंगी.
अंक ज्योतिष: शनिवार का जानें आपका लकी नंबर और शुभ कलर
नीलकंठ (Neelkanth)
जिन लोगों को छत या मुंडेर पर नीलकंठ पक्षी (Neelkanth) दिखाई दे जाए तो वह बहुत शुभ माना जाता है. इस पक्षी को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है, जो दुनिया के संकटहर्ता हैं. इस पक्षी का आना इस बात का प्रतीक होता है कि आपको किसी वाहन या संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
कौआ (Crow)
घर के मुंडेर पर सुबह-सवेरे कौए Crow का आकर बोलना इस बात का संकेत होता है कि आपका कोई प्रिय व्यक्ति जल्द ही आपके घर आ सकता है. अगर वह उत्तर की ओर मुंह करके बोलता है तो इसका मतलब कोई धनवान व्यक्ति आ सकता है. जबकि पूर्व की ओर मुंह करके बोलने का मतलब किसी प्रभावशाली व्यक्ति के आने का संकेत होता है.
https://www.facebook.com/webmorcha
https://twitter.com/dilipkomakhan
75 rupee coin: जल्द हाथों में होगा 75 रुपए का सिक्का, इस सिक्के में नए संसद भवन की होगी
Optical Illusion: 10 सेकेंड में तस्वीर में खोजें जानवर? बने जीनियस