होम

इस देश में नए वर्ष पर आया भूकंप, तीव्रता 7.5, सुनामी का अलर्ट जारी

webmorcha

Earthquake In Japan: नए साल के पहले दिन जापान में भूकंप आ गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. भूकंप के बाद समुद्र में 1 मीटर ऊंचाई की लहर उठी है. लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. (Earthquake) बता दें कि ये भूकंप नॉर्थ-सेंट्रल जापान में आया है. जापान की एजेंसी ने वेस्टर्न कोस्टल रीजन इशिकावा (Ishikawa), नीगाटा (Niigata) और टोयामा (Toyama) के लिए सुनामी की वॉर्निंग जारी की है.

जापान भूकंप का लेटेस्ट अपडेट

– वेदर एजेंसी के मुताबिक, इशिकावा प्रांत के पास समुद्र में लहरें 5 मीटर की ऊंचाई तक उठ रही हैं. वहीं, इसी प्रांत में वजीमा सिटी के कोस्ट के पास लहरें 1 मीटर तक ऊंची उठती हुई दिखाई दे रही हैं. (Earthquake) लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. जापान के लोगों के सामने दो समस्याएं हैं. घर में रहें तो भूकंप की टेंशन और बाहर आएं तो सुनामी का खतरा है.

राम मंदिर, CM योगी और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां जांच में जुटी

ये भी पढ़ें...