रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले (liquor scam) में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी AP (अरुण पति) त्रिपाठी, नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू चार दिन और ईडी (ED) की रिमांड में रहेंगे. चारों आरोपियों को ईडी ने आज सोमवार को स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया और जांच व पूछताछ के लिए फिर रिमांड की मांग की. स्पेशल जज ने इसे मंजूर कर लिया. अनवर को तीसरी बार रिमांड मंजूर की गई है.
बता दें कि शराब घोटाले (liquor scam) में पहली गिरफ्तारी मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर की हुई थी. इसके बाद नितेश पुरोहित को ED ने पकड़ा. भिलाई के ढिल्लन की तीसरी गिरफ्तारी थी. वहीं, आईटीएस अफसर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की चौथी गिरफ्तारी थी. त्रिपाठी को शुक्रवार को मुंबई से ED ने गिरफ्तार किया था.

दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, जानें कैसे हुई 2 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी?