Tuesday, June 6, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG शराब घोटालेबाजों को ED चार दिन और रखेगी रिमांड पर

CG शराब घोटालेबाजों को ED चार दिन और रखेगी रिमांड पर

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले (liquor scam) में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी AP (अरुण पति) त्रिपाठी, नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू चार दिन और ईडी (ED) की रिमांड में रहेंगे. चारों आरोपियों को ईडी ने आज सोमवार को स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया और जांच व पूछताछ के लिए फिर रिमांड की मांग की. स्पेशल जज ने इसे मंजूर कर लिया. अनवर को तीसरी बार रिमांड मंजूर की गई है.

CG पी रहे थे शराब, बेहोश होकर गिरे फिर नहीं उठे, जवान सहित 3 लोगों की मौत, एक सप्ताह पहले हुई थी शादी

बता दें कि शराब घोटाले (liquor scam) में पहली गिरफ्तारी मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर की हुई थी. इसके बाद नितेश पुरोहित को ED ने पकड़ा. भिलाई के ढिल्लन की तीसरी गिरफ्तारी थी. वहीं, आईटीएस अफसर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की चौथी गिरफ्तारी थी. त्रिपाठी को शुक्रवार को मुंबई से ED ने गिरफ्तार किया था.

webmorcha
शराब घोटाला

दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, जानें कैसे हुई 2 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी?

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: