पूर्व CM भूपेश के गुर्गे भगोड़ा रामगोपाल के समधी के घर ED की छापा, खरोरा में दी दबिश

रायपुर। पूर्व CM भूपेश के गुर्गे भगोड़ा रामगोपाल अग्रवाल

रायपुर। पूर्व CM भूपेश के गुर्गे भगोड़ा रामगोपाल अग्रवाल के समधी के घर ED ने रेड मारी है। यह रेड रायपुर से सटे खरोरा में पड़ी है। जहां ED के दर्जनों अफसर पहुंचे है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि भूपेश बघेल के सीएम रहते रामगोपाल अग्रवाल ने कई घपले-घोटाले किए है। जब सरकारी एजेंसियों को शिकायत मिली तब घपले घोटालों का खुलासा हुआ। जिसके बाद से रामगोपाल अग्रवाल फरार है।

सरगना सूर्यकांत और समीर विश्नोई को EOW ने रायपुर कोर्ट में किया पेश

भूपेश बघेल और उनके गुर्गे इन घोटालों को अंजाम दिया है। करोड़ों रुपए गबन कर चुके है। फ़िलहाल ED, आईटी और EOW – ACB इस घोटालों की जांच कर रही है। इसमें लिप्त आईएएस और राज्य सेवा के अधिकारी जेल में बंद है। सभी घोटालों के पैसे से अचल संपत्ति खड़े किये है। जांच से बचने अपने रिश्तेदारों के नाम पर महँगी गाड़ियां और बेशकीमती जमीन खरीदे है। गौरतलब है कि रामगोपाल अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष है। उनके कारनामें सामने आने के बाद भी कांग्रेस पार्टी द्वारा रामगोपाल अग्रवाल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ED -आईटी जांच शुरू होते ही रामगोपाल अग्रवाल फरार है। जांच एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी हुई है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

रायपुर। पूर्व CM भूपेश के गुर्गे भगोड़ा रामगोपाल अग्रवाल
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

रायपुर। पूर्व CM भूपेश के गुर्गे भगोड़ा रामगोपाल अग्रवाल
Edit Template