Thursday, June 1, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरईवीएम के भौतिक सत्यापन में निकला गड़बड़ी, कांग्रेस के विरोध के बाद...

ईवीएम के भौतिक सत्यापन में निकला गड़बड़ी, कांग्रेस के विरोध के बाद सत्यापन रूका

लगातार बैलेट पेपर से चुनाव कराने उठ रही मांग

 कांग्रेस ने लगाया आरोप मशीन में छेड़छाड़ इसलिए भाजपा जीत रही चुनाव

महासमुंद. ईवीएम मशीन के भौतिक सत्यापन करने के समय भारी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, आगामी चुनाव के लिए ईवीएम ठीक काम रहा है या नहीं इसकी जांच किया जाना था। लेकिन चेक लिस्ट और नंबर लिस्ट में अलग-अलग नंबर अंकित किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया। स्थिति यह रही कि भाैतिक सत्यापन को रोकना पड़ गया। अब जांच के बाद ही भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

  • कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन से लगातार छेड़छाड़ हो रही है।
  • यही कारण वह चुनाव जीत रहे हैं जबकि जनता में बहुत विरोध है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव भरत सिह ठाकुर, नानु भाई ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।

जानिए कैसे निकला गड़बड़ी : यहां पढ़िए http://किस पत्रकार पर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री

  • बुधवार को गोदाम का सील तोड़कर ईवीएम मशीन का भौतिक सत्यापन कराने नेता और अफसर पहुंचे थे
  • AVM मशीन के भौतिक सत्यापन के लिए आम आदमी पार्टी को छोड़कर सभी पार्टी के 2-2 लोगों को बुलाया गया।
  • ईवीएम सत्यापन के समय कंट्रोल यूनिट क्रमांक मैनूअल अंकित G00795 अंकित हुआ
  • लेकिन कोड बार नंबर मोबाइल एप से स्कैन करने के बाद यह नंबर N00795 अंकित हुआ
  • दूसरी ओर प्रिंट सूची में N00795 निकला
  • जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आपात्ति दर्ज कराई है
  • कांग्रेस के और पदाधिकारी जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर सहित मौके पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए थे।
  • नंबर लिस्ट मैच नहीं करने को लेकर कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए सत्यापन की कार्यवाही को वही रुकवा दिया
  • इन अफसरों के मार्फत होना था सत्यापन
  • नोडल अधिकारी डीएस ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न पार्टियों के नेता ईवीएम के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: