Thursday, June 1, 2023
Homeआटो/गैजेटएक मरीज साल में 15 लोगों को करता है प्रभावित, रहे...

एक मरीज साल में 15 लोगों को करता है प्रभावित, रहे सावधान

महासमुंद। विश्व क्षय दिवस 2018 के अवसर पर जनजागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर लोगों को इस रोग से संबंधित जानकारी दी गई। आज ही के दिन 1882 में जर्मन वैज्ञानिक रोबर्ट कोच ने टीबी के जीवाणू की खोज की थी।  इस परिपेक्ष्य  में जिले में शनिवार को  विश्व क्षय दिवस मनाया गया।

विशेषज्ञों ने दी जानकारी:  

0 जिला क्षय अधिकारी डॉ एनके मण्डपे ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो  माईकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु से होता है।

0 टीबी मरीजों के खांसने, छींकने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

0 एक टीबी मरीज साल में 10 से 15 व्यक्ति को प्रभावित करता है।

जिले में मीरजों की स्थिति 

0 क्षय केंद्र की स्थापना 28 दिसंबर 2017 को की गई थी जिसके माध्यम से अभी तक 590 मरीजों की जांच की जा चुकी है जिसमे 115 टी बी के एवं 4 डी. आर. टी.बी. के मरीज पाए गए 0 वर्ष 2017 में जिले में कुल 11672 मरीज का खखार माइक्रोस्कोपिक जाँच किया गया जिसमे से 1301 टी. बी. के मरीज पाए गए |
0 टी.बी. की दवाई डॉट्स पद्धति द्वारा सीधे देख रेख में दिया जाता है इसके लिए कार्यक्रम में माध्यम से मितानिनों को दवाई खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा उन्हें उपचार उपरांत 1000 /1500 एवं 5000 की मानदेय राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाता है I
0 विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आज टी. बी. बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से पुराना सिविल अस्पताल महासमुंद से नर्सिंग के विधार्थियों के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गो में रैली का आयोजन किया गया,

0 कार्यक्रम में विशेष रूप से महासमुंद विधायक  डॉ विमल चोपड़ा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. बी. मंगरुलकर, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर. के. परदल, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ एन. के. मण्डपे एवं जिला क्षय नियत्रण केन्द्र से उत्तम श्रीवास ,ओंकार पाठक,घनश्याम देशमुख,विनय नाग,अरविन्द सिदार, कमलेश सिंग, शिवराज शर्मा उपस्थित थे | कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु डिजिटल इंडिया के तहत सेंट्रल टी बी डिवीज़न से प्राप्त टेबलेट का वितरण माननीय विधायक महोदय के द्वारा किया गया Iविधायक महोदय द्वारा जिला क्षय केंद्र में कार्यरत उत्तम श्रीवास ,ओंकार पाठक, घनश्याम देशमुख, विनय नाग, अरविन्द सिदार  को टेबलेट का वितरण किया गया तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया |
0 जन जागरूकता रैली में शासकीय एमपीडब्लू ट्रेनिंग सेंटर, शासकीय जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, सूर्या नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर एवं कालिंदी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का विशेष सहयोग रहा | साथ ही जिले के सभी विकासखंडों के सभी डीएमसी में भी विश्व क्षय दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: