महासमुंद। तुमगांव थाना क्षेत्र के गांव केसलडीह में 20 जुलाई को मिले संदिग्ध अवस्था में हाथी के मौत के मामले में चार ग्रामीणों को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हाथी की मौत करंट से होने की पुष्टि हुई है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 53 में शिकार के लिए बिजली का तार लगाया गया था।
जिसमें 15 वर्षीय नर हाथी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में भी हाथी के पैर, जबड़ा और शरीर में करंट से झुलसने का निशान पाए गए थे।
शंका पर जब जांच शुरू की गई तो पता चला कि केशलडीह निवासी भीखम पिता गुरबारू खड़िया (35) वर्ष, हीरालाल पिता शिवप्रसाद बिंझवार, (31)
, तुलाराम पिता आशाराम (70) और भोजराम पिता गुरबारू (45)
ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए फंदा लगाया था। प्रारंभिक जांच के बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि चारों ने ही मिलकर फंदा लगाया था।
यहां पढ़िए :
यहां पर पढ़िए http://पत्नी के सामने पति को मार डाला
http://हाथियों का डॉन तीन दिन से गायब, लेकिन उत्पात जारी, भगाने ग्रामीण कर रहे रतजगा
http://हाथी भगाने पहुंचे लोगों को लगा करंट
http://पांच महीने बाद कुमकी हाथी को जंगल की ओर किया रवाना, रेडियो कार्लर से होगी निगरानी
http://पांच महीने बाद कुमकी हाथी को जंगल की ओर किया रवाना
http://पत्नी के सामने पति को मार डाला
http://मैट्स युनिवर्सिटी रायपुर के समीप पहुंचा हाथी का दल, देखिए: हाथियों का अद्भुत नजारा
http://महानदी में डुबकी लगा रहा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत और कौतूहल भी
http://14 हाथियों का दल फिर राजधानी के समीप पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत