महासमुंद में रोजगार मेला: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
📅 आयोजन तिथि: 12 सितम्बर 2025
🕚 समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
📍 स्थान: शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद
🔹 रोजगार मेला की खास बातें
कुल 3505 रिक्त पदों पर भर्ती।
न्यूनतम योग्यता 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई., एमबीए तक।
मासिक वेतन: ₹7,000 से ₹32,000 तक।
निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों और बैंकों में नौकरी का मौका।
🏢 शामिल प्रमुख कंपनियां और पद
एलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर – सिक्योरिटी गार्ड (250), सुपरवाइजर, मार्केटिंग, एजेंट, फील्ड ऑफिसर
बॉम्बे इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर – सिक्योरिटी गार्ड (150), सुपरवाइजर (10)
मन्ना सिक्योरिटी सर्विस रायपुर – सिक्योरिटी गार्ड (70), सुपरवाइजर (10)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) – बीमा सखी (500), ग्रामीण/शहरी अभिकर्ता (300+), सामान्य अभिकर्ता (200)
एकॉल इंफॉर्मेशन रायपुर/बेमेतरा – टेक्नीशियन (100), सुपरवाइजर (10)
एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर – रूरल बैंक मित्र (25)
नीट लिमिटेड भिलाई – रिलेशनशिप मैनेजर (ICICI-30, Axis-20, HDFC-10)
टेक्नोटेक टास्क रायपुर – कस्टमर सर्विस एसोसिएट (300)
TVS ट्रेनिंग एंड सर्विस चेन्नई – अप्रेंटिसशिप ऑपरेटर (500)
इस्टाकार्ड सर्विस ATD रायपुर – डिलीवरी बॉय (35), डिलीवरी गर्ल (15)
राजस्थान टेक्सटाइल मिल झलवाल – मशीन ऑपरेटर (500)
SBI लाइफ इंश्योरेंस महासमुंद – एडवाइजर (20)
DAAGLED रायपुर – सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड (3-3 पद)
📌 आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि पर मेला स्थल पर उपस्थित हों।
अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।
अब तक 4800 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है।
📢 महत्वपूर्ण संदेश
यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह रोजगार मेला आपके करियर के लिए बड़ा मौका है। योग्य अभ्यर्थी समय पर उपस्थित होकर सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं।