इंग्लैंड ने तोड़ा टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, 20 ओवर में बनाए 304 रन

टी20

नई दिल्ली: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड ने एक धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 146 रन से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली।

फिल सॉल्ट और जोस बटलर की धुआंधार पारी

ओपनर फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों में नाबाद 141 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने केवल 30 गेंदों में 83 रन बनाए। इस साझेदारी ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 304/2 का विशाल स्कोर दिलाया।

  • पहले विकेट के लिए सॉल्ट और बटलर ने 126 रन जोड़े।

  • बटलर की पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

  • सॉल्ट ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेली।

साउथ अफ्रीका का कमजोर जवाब

305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई।

  • कप्तान एडेन मार्करम ने 41 रन बनाए।

  • डोनोवन फेरेरा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23-23 रन बनाए।

  • इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए, जबकि सैम करन, डॉसन और विल जैक्स ने दो-2 विकेट लिए।

टी20
टीम इंडिया का रिकॉर्ड स्वाहा

टी20 में 300 का आंकड़ा पार करना हुआ आसान

  • यह टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ जब किसी टेस्ट-खेलने वाली टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया।

  • भारत ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।

  • इंग्लैंड का स्कोर अब टी20 और वनडे में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया।

रिकॉर्ड और कीर्तिमान

  • टी20 इंटरनेशनल में यह तीसरी बार है जब किसी टीम ने 300+ का स्कोर बनाया।

  • इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 और जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे।

  • फिल सॉल्ट ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ा और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टी20 बल्लेबाज बन गए।

ये भी पढ़ें...

किसान

बिजली कटौती बना किसान आत्महत्या का कारण : पूर्व MLA विनोद चंद्राकर बोलें,  किसान के परिवार को 50 लाख मुआवजा, पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग

#T20Cricket #EnglandVsSouthAfrica #PhilSalt #JosButtler #CricketRecords #300RunsInT20 #HistoricWin #CricketNews #TeamEngland
Edit Template