रायपुर। उपलेखाधिकारी चिंतामणि चंद्राकर के कई ठिकानों पर ईओडब्लू ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि उक्त अफसर के पास करोड़ों की काली कमाई का पता चला है। ईओडब्लू को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की खबर मिली थी। इसके बाद ईओडब्लू की चार अलग-अलग टीम ने दुर्ग में स्थित आदर्श नगर स्थित निवास, ससुराल, कांकेर कार्यालय के अलावा बैंगलुरु में उनके पुत्र हर्ष चंद्राकर के भवन पर दबिश दी है। ईओडब्लू की टीम ने सभी ठिकानों में सोमवार की सुबह से एक साथ छापामारी कार्रवाई शुरु की है।
http://वीडियो : अधीक्षिका के पति ने सफाईकर्मी महिला को आश्रम से घसीटते हुए निकाला बाहर
सूत्रों के अनुसार ईओडब्लू की टीम के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। जब्त किए गए दस्तावेजों में चिन्तामणी चन्द्राकर के नाम तथा परिवार के सदस्यों के नाम से करोड़ो की चल-अचल सम्पत्ति होने की बात कही जा रही है। बतादें कि चंद्राकर ने नान के वरिष्ठ अधिकारियों अपने प्रभाव में रखकर नान के अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के पदों पर अपनी पदस्थापना की थी। उनके पर आरोप है कि उन्होंने नान के भ्रष्ट अधिकारियों एव कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर उगाही का रेकेट खड़ा कर दिया था।
http://होम लोन लेने वालों के खुशखबरी, SBI ने ब्याज दर में की कटौती
साल 2015 में ब्यूरो द्वारा नान के विभिन्न दफ्तरों में की गई छापेमारी में मिले दस्तावेजों में भ्रष्टाचार में इसकी संलिप्तता एवं करोड़ों रुपए उगाही करने की जानकारी मिली थी। चंद्राकर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कार्रवाई से लगातार बचता रहा है। टीम द्वारा की छापामारी में चंद्राकर द्वारा भ्रष्टाचार कर अवैध उगाही करने के पर्याप्त सबूत मिलने की खबर है, इसलिए माना जा रहा है कि इनके विरूद्ध अब ठोस कार्रवाई संभव है?
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks